Monday 17 November 2014

क्या आपका एंड्राइड फ़ोन धीमा है ?

क्या आपका एंड्राइड फ़ोन धीमा है ?आजकल जिसे देखो ऐंड्रॉयड फ़ोन लिए घूमता है. रोज अपने एंड्राइड डिवाइस में नया-नया apps इनस्टॉल कर-करके उसके स्पीड के साथ छेड़खानी कर मोबाइल को धीमा कर लेता है. लेकिन एंड्राइड के साथ एक अच्छी बात यह है कि इसे आप जितना चाहें अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं। अगर आपको कोई चीज पसंद नहीं है, तो उसे बदला जा सकता है। अपने डिवाइस को अपनी पसंद के मुताबिक बनाने का एक आसान तरीका लॉन्चरहै। लॉन्चर्स धीमे डिवाइस की स्पीड बढ़ाने या फॉन्ट और आइकन बड़े करने जैसे काम भी कर सकते हैं। मैं यहाँ पर ऐसे ही कुछ louncher apps के बारे में बताने जा रहा हूँ.मार्केट में मॉडर्न फीचर्स और तेज स्पीड वाले बहुत से ऐंड्रॉयड डिवाइसेज उपलब्ध हैं, लेकिन इनके साथ ही यूजर्स के पास ऐसे बहुत से डिवाइसेज हैं, जिनका हार्डवेयर पुराना हो चुका है और जिनकी स्पीड काफी कम है। इनके लिएफ्री लॉन्चर प्रोका इस्तेमाल करें। यह विशेष तौर पर पुराने डिवाइस के लिए डिजाइन किया गया है- हालांकि, इसके साथ आपको बहुत अधिक फीचर्स या कस्टमाइजेशन के ऑप्शंस नहीं मिलते।टैबलट के लिए लॉन्चरयह टैबलट पर बड़ा डिस्प्ले आइकन और विजेट्स को कस्टमाइज करने के लिएस्क्रीन पर काफी जगह देता है। आप ऐप ड्रॉर में रो/कॉलम की संख्या बढ़ाना चाहते हैं, तो इसके लिए फ्रीआरयूआई लॉन्चरका इस्तेमाल कर सकते हैं, जो इंटेलिजेंट ऐप मैनेजमेंट ऑफर करता है। यह बजट टैबलट्स पर भी अच्छा काम करता है। आप फ्रीगो लॉन्चरभी ट्राई कर सकते हैं, जो एक्स्ट्रा कस्टमाइजेशन की पेशकश करता है और हाई स्क्रीन रिजॉल्यूशन वाले टैबलट के लिए भी अच्छा है। अगर आप पैसा खर्च करने के लिए तैयार हैं, तोअपेक्स लॉन्चर प्रो,नोवा लॉन्चर प्राइमयाकेमेलियन लॉन्चरखरीद सकते हैं। ये तीनों बजट ऐंड्रॉयड टैबलट्स के लिए भी बेहतर हैं।हर दिन नया लुक रखेंहालांकि अगर आप भीड़ से अलग रहना चाहते हैं तोफ्री बज लॉन्चरयाथीमरट्राई करें। इनके साथ यूजर ऐप का इस्तेमाल कर खुद थीम तैयार करसकते हैं। ये पूरी यूजर कम्यूनिटी के लिए भी उपलब्ध कराए जा सकते हैं। आप हजारों थीम्स से अपनी पसंद चुन सकते हैं। इसके साथ ही ये इंस्टॉल्ड ऐप्स के स्मार्ट मैनेजमेंट की सुविधा भी देते हैं। यह ध्यान रखें कि प्रत्येक थीम को अलग से डाउनलोड करने की जरूरत होती है।ऑटोमैटिक कैटिगराइजेशनअगर आपके डिवाइस पर बड़ी संख्या में ऐप्स हैं और इन्हें संभालना आपके लिए मुश्किल हो रहा है, तोजिनलेमन का फ्री स्मार्ट लॉन्चरट्राई करें। यह गेम्स, कम्यूनिकेशन, मीडिया, यूटिलिटी, सेटिंग्स और इंटरनेट कैटिगरीज में ऐप्स को सॉर्ट कर देता है और इससे उन्हें खोजना आसान हो जाता है। पहली बार लॉन्च करने पर यह आपसे म्यूजिक, गैलरी, कैमरा और ब्राउजर के लिए आपके पसंदीदा ऐप्स के बारे में पूछता है और इसके बाद इन्हें आसान पहुंच के लिए संबंधित आइकन्स में रख देता है।अगर आप फास्ट और बेहतर लॉन्चर की तलाश में हैं, तो लाखों थीम पर ध्यान न दें। आपके लिएनोवाबेहतर रहेगा। इसका फ्री वर्जन फोन और टैबलट, दोनों पर शानदार चलता है। इसका प्रीमियम प्राइम वर्जन भी है,जो जेस्चर कंट्रोल, ऐप ड्रॉर में फोल्डर्स और कम इस्तेमाल होने वालेऐप्स को छिपाने जैसे फीचर्स के साथ आता है। यह आपके डिवाइस की स्पीडबढ़ाने और सभी गैर-जरूरी ऐनिमेशंस हटाने का शायद सबसे तेज तरीका है। अगर आपको यह पसंद नहीं आता, तो आपलाइटनिंग लॉन्चरट्राई कर सकते हैं। यह मेमरी का कम इस्तेमाल करता है और इसका एक अनूठा फीचर डेस्कटॉप है, जो ऊपर, नीचे और दायें, बायें स्क्रॉल करता है। इससे आप अपने सबसे अधिक इस्तेमाल वाले ऐप्स और विजेट्स सभी दिशाओं में रखसकते हैं।बड़ी उम्र और दिखने में परेशानी वाले लोगों के लिएऐवरेज ऐंड्रॉयड डिवाइस बड़े होते जा रहे हैं और एक स्क्रीन में इन्फर्मेशन भी बढ़ रही है। इस कारण सीनियर सिटीजंस और ऐसे लोगों के लिए इनका इस्तेमाल मुश्किल हो जाता है, जिन्हें कम दिखाई देता है। ऐंड्रॉयड इंटरफेस में आइकन और फॉन्ट साइज बढ़ाने के लिए कुछ ऑप्शंस हैं, लेकिन आप बहुत कम अजस्टमेंट कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में आपकोबिग लॉन्चरकी जरूरत होगी। यह आपको न केवल बड़े और आसानी से पढ़े जाने वाले आइकन देता है, बल्कि ऐंड्रॉयड का इस्तेमाल भी आसान बनाता है। इसमें हाई-कंट्रास्ट कलर थीम्स के साथ ही नई थीम्स हासिल करने की क्षमता भी है। यह ऐंड्रॉयड 2.1 या इसके बाद वाले वर्जन के साथकाम करता है। लॉन्चर काफी महंगा है और इस वजह से आप इसे खरीदने से पहले इसके फ्री डेमो वर्जन को ट्राई कर सकते ह

बच्चों के लिए फ्री एजुकेशनल एंड्रायड एप्स

बच्चों के लिए फ्री एजुकेशनल एंड्रायड एप्स नई दिल्ली। यदि आपके पास पास एक एंड्रायड मोबाइल है तो इसका फायदा सिर्फ आपको ही नहीं आपके बच्चों को भी हो सकता है। आज के समय में एंड्रायड मोबाइल में ऐसे ढेर सारे एप्लीकेशन हैं जिसकी मदद से आप अपने बच्चों को न सिर्फ गेम्स खेलने की सुविधा देते हैं बल्कि इन एप्स के जरिए आप उन्हें पढ़ा भी सकते हैं। इन एप्स को आप आसानी से प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। तो जानिए कुछ ऐसी ही एप्स के बारे में जो आपके बच्चों को मनोरंजन के साथ-साथ ज्ञान भी देते हैं।123 एबीसी हैंडराइटिंग फन यह एप्लीकेशन बच्चों को आसानी से हैंडराइटिंग करने में मदद करता है। इस एप के जरिए बच्चे 1,2,3 व इंग्लिश के अक्षरों को लिखना सीखते हैं। इसके अलावा यह एप साउंड के जरिए भी बच्चों को विभिन्न अक्षरों की पहचान कराता है।टॉडलर कलर्सयह एप रंगों को समझने में काफी मदद करता है। इस एप पर दिए गए किसी भीरंग को चुनने पर साउंड व भाषा के जरिए वह अपनी पहचान बताएगा। यह एप बच्चों को सभी प्राइमरी रंगों की जानकारी देता है।कलरिंग किड्सइस एप की मदद से बच्चे तस्वीरों में रंग भरना सीखते हैं और साथ ही वेखुद भी एक चित्र बना सकते हैं जिसे 'सेव' करने के बाद दोबारा से एडिट भी किया जा सकता है। एप पर दिए गए विभिन्न ऑप्शंस की मदद से यह एप चलाना काफी आसान है।किड्स पजल एनिमलयह एप 2 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए खासतौर पर बनाया गया है।इस एप पर बच्चे विभिन्न आकारों को समझते हुए एक पज़ल सुलझाते हैं। इसएप की मदद से बच्चों का मानसिक विकास व जानवरों के प्रति ज्ञान भी बढ़ता है।क्रेपॉक्सजियो एटलस बच्चों में दुनिया भर के देशों व अन्य स्थानों की जानकारी बढ़ाने के लिए यह एप सर्वश्रेष्ठ है। इस एप को गेम का रूप देते हुए विभिन्न स्तरों में बांटा हुआ है। एक के बाद एक देशों के झंडों को पहचानते हुए बच्चे इन सभी स्तरों को पार करते हैं और साथ ही इसकी मददसे उनमें इन देशों की जानकारी भी बढ़ती है। इस एप में कुल 36 स्तर,182 देश, राजधानियां व स्मारक हैं।एजुकेशन गेम्स फॉर किड्सयह एप बच्चों के लिए मनोरंजन व पढ़ाई का एक अच्छा मेल लेकर आता है। इस एप में कई गेम्स हैं जैसे कि नंबर, अल्फाबेट, आकार, रंग, हफ्तों केनाम, महीनों के नाम, आदि। इस एप के जरिए बच्चे कई तरह के विषयों के बारे में पढ़ते हैं।एबीसी फॉर किड्स ऑल अल्फाबेट फ्री यह एप उन बच्चों के लिए बना है जो अभी इंग्लिश अल्फाबेट सीखना शुरू किए हैं। इस एप पर अल्फाबेट के साथ-साथ कुछ तस्वीरें व उनसे संबंधित साउंड भी उपलब्ध हैं।यह सभी एप्स आपको मुफ्त में प्ले स्टोर पर मिल सकते हैं। इन एप्स की मदद से बच्चे मनोरंजन के साथ-साथ आसानी से पढ़ाई कर सकते हैं। इसके साथ ही इन सभी एप्स को इस्तेमाल करना भी काफी आसान है।पढ़ें: गूगल प्लस की सौगातपढ़ें: गूगल एंड्रायड टैबलेट

क्या कैसे

aajkal jaise jaise mobile ke customers badh rahe he waise hi Mobile me unknown call ki number bhi kafi badh gaye he kabhi kabhi hamlog en unknown number se kafi paresan bhi ho jate he to frnds aaj hum aapke liye laye he kuch ese app and site jo aapko in unknown call se kuch had tak apki problem solve ho jayegi or yadi aap uska current location jana chhate he to aap google maps and gps se location janshakte he jabki app and site aapko sirf mobile sim provider ka nam and wo sim kaha registered he wo batayegi me link de raha hu Know caller location on phones ringing. Download www. shaPlus.com es appko apne anay mobile version me bhi load kar shakte he google me searchkarne par aapko or site mil jayenge

unlock memory card memory card

unlock memory card memory card kisi bhi mobile or camera ka khass important part hota he jisme hum apne jaruri files or data ko save karkerakhate he bt jab kabhi hum memory card me password lagaa kar kisikaranvas password bhol jaye tab hamara memory card lock ho jata he memory card ko unlock karne ke liye sabse pahle fe xplore app ko apne mobile me download kar le downloadkarne ke bad es app me mscstore file ko search kare jaha kahi aapko mscstore file mele usae rename kar de mscstore.txt kar de phir apne pc or laptop se connect kare jab aap mscstore.txt ko apne pc or notpad me search karenge tab aapko esme memory card ka password dhekhay dega

अगर आपका मोबाईल हैंग हो रहा है तो

mobile tips and tricks/आज मै आपको mobile के कुछ tips and tricks बता रहा हु 1.mobile hang अक्सर मोबाइल चलते चलते hang हो जाता है ऐसे मे mobile के battery को नीकाल दे और mobile के power buttons को कुछ second तक दबा केरखे उसके बाद battery लगा दे 2.gprs कभी कभी mobile gprs का tower काम नही करता है तो कभी gprs connect ही नही हो पाता है तब आप bina switch off कीये direct battery नीकाले उसके बाद sim भी नीकाल कर कुछ1 mints तक रखे उसके बाद sim battery लगा कर on कर दे gprs connect हो जायेगा 3.मोबाईल जब पुरी तरह से low हो जाए तभी charge करे ईससे battery लंबे समय तक चलेगी 4.secure certificate कभी कभी जब हम लोग कुछ apps download करते है तो seure certificate not valid का message show होता है इसके liye आपकोया तो software update करना होगा या आप mobile के date time को बदल कर download करे कुछ साल मे बदल दे but ज्यादा chance software update का ही है 5.कभी कभी mobile गरम हो जाता है यह आपकी battary powers कम होने का संकेत हैइसके liye आप battery change कर दे कभीकभी ज्यादा use होने से भी हो सकता है इसके liye आवश्यक होने पर ही mobile useकरे 6.nokia mobile का security code 12345 है जो पहले से set kiya हुआ रहता है 7.sim का pin code 0000 है जब की puck code custmore care से संपर्क कर ले सकते है puk code 8digit का होता ह

खोए हुए मोबाईल को पता लगाए

how to find forget android mobile or device कैसे खोजे भूलाये हुए एंड्रॉयड मोबाइल को/ इससे पहले भी मैने कई पोस्ट खोये हुए एंड्रॉयड मोबाइल िडवाइस के बारे मे बताया हूँ जहाँ से आप अपने मोबाइल को खोज सकते है डाटा मेमोरी से हटा सकते है नीचे दिया गये िलंक देखे आज एक यूजफुल ऐप के बारे मे बता रहा हूँ जिससे आप खोये हुए एंड्रॉयड को खोजसकते है ये है contact owner app जिसको आप प्ले स्टोर डाउनलोड कर सकते है इस ऐप की मदद से आप अपने खोये हुए मोबाइल पर contact number दिखाई देगा जब आपका मोबाइल कोई उपयोग करेगा तब या मोबाइल को ओपेन करने की कोशिशें करेगा तब इसके लिए इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करे उसके बाद इस ऐप को ओपेन करे यहाँ आपको सेटींग करना है जिसमें आप screen पर क्या मैसेज दिखाना चाहते है उसे सेलेक्ट करे इसमें आपको contact number डालना है जो आपका कोई अन्य number हो जहाँ से सम्पर्क किया जाए या फीर कोई अन्य contact number जो आपके कीसी खास दोस्त या घर का हों इसके बाद आप अपने मोबाइल screen मे क्या दिखाना चाहते है उसे सेलेक्ट करे custom or manual आप अपना ईमेल आईडी भी डाल सकते है इसके बाद setting save कर दे एक बार जब आप setting save करने के बाद आपकी मोबाइल screen पर automatically screen लोक करने पर आते रहेगायहाँ चटका लगाएँयहाँ चटका लगाए

technonogy ki duniya

how to make whatsapp backup कैसे बनाये वाट्सअप का बैकअप /whatsapp सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली चैटींग ऐप है यदि आपके पास एंड्रॉयड फोन है तो यह आपके microsd card या internal memoey मे हमेशा बनता रहता है यदि आप मैेनुअलतरीके से बनाना चाहते है तो कैसे आइये देखे इसके लिए whatsapp के मेन्यू मे जाए वहाँ से setting उसके बाद chat setting -backup conversation पर बटन दबायेयहाँ फाइल whatsapp डाटाबेस फोल्डर मे msgstore.db.cript 7 के रुप मे सेव होगी आपको इस फाइल को नया नाम msgstore.db.cript7.current करदे अपने बैकअप conversation लेने के लिए whatsaap को uninstall करें उसके बाद whatsapp फोल्डर से करेक्ट बैकअप फाइल खोजे कुछ फाइल आपको msgstore-yyyy-mm-dd.1msgstore-yyyy-mm-dd.1db.db.msgstore-yyyy-mm-dd.1.db.cript7 के नाम से दिखाई देंगे उसको rename करें msgstore.db.cript7 के नाम के नाम से सेव कर दे उसके बाद whatsapp install करें अौर अपने फोन नंबर को वेरिफाइ करे whatsapp को बतायेगा की उसने बैकअप हासिल कर लिया है उसके बाद करेक्ट फाइल का चयन करें उसके बाद conversation आने का वेट कर

अब मुफ़्त मे मोबाइल बैलेंस प्राप्त करें बिल्कुल आसानी से ! [ पूरी जानकारी के साथ ]MD

अब मुफ़्त मे मोबाइल बैलेंस प्राप्त करें बिल्कुल आसानी से ! [ पूरी जानकारी के साथ ]MD MISTER-10-2012, 11:35 PMदोस्तो, मैने पहले भी मुफ़्त में बैलेंस प्राप्त करने के बारे में लिखा था अब फ़िर बता रहा हूँ ।पूरी जानकारी के साथ -विश्वास [ Proof ] के लिये यहाँ जाये । ([Only registered and activated users can see links])इसके लिये आपको एक साइट [ यहाँ क्लिक करे ] ([Only registered and activated users can see links]) पर रजिस्टर करना होगा ।[Only registered and activated users can see links]और यहाँUsername: मे अपना युजर नेम ,Password: मे अपना पासवर्डMobile Number: मे पाने वाले का नं. डालकर [ सिर्फ़ एक नं. ] send पर क्लिक कर दें ।पाने वाले के नं. पर ५० अलग - अलग मैसेज चले जायेंगे ।नोट - कोई मैसेज नही लिखना है । और पाने वाले का नं. ऐसा डाले जो बंद हो ताकि ५० या ज्यादा मैसेज आने पर परेशानी ना हो ।इस तरह रोज 1 रु. जुडता जायेगा सातवे दिन 10 रु. का रिचार्ज करा लें । आगे भी करते रहे हमेशा |note - आप किसी भी अकाउंट किसी भी नं. पर रिचार्ज करा सकते है। आनलाइन दुकान की तरह ।rajsun भाई ने पुछा था कि मैने 18 अकाउंट कैसे बनाये तो जवाब है कि जो भी मिलने आया और इंटरनेट यूज नही करता उसका नं. किसीभी नाम पर अपनी email id डॉट ट्रिक यूज करके जोड दी और पासवर्ड ले लिया । फ़िर चाहे अकाउंट सेटिग मे जाकर पासवर्ड बदल दो या वही रहने दो । पर मोबाइल नं. जिसका मैसेज पढ सको जरुरी है । सिर्फ़ एक बार के लिये बाद मे उससे कोई लेना - देना नही है । उस नं. पर ना ही कोई मैसेज आयेगा और नाही उसे कोई परेशानी होगी बस पासवर्ड हैक होने पर चाहिये होगा ।आखरी बात -1. मेरे 18 अकाउंट नही 70 अकाउंट है और लक्ष्य 1000 अकाउंट बनाने का है। हाहहाहाहा । 70 X 10 = 700 rs. हर हफ़्ते |2. साइट अपने रिस्क पर यूज करे । मेरे स्वयं के तीन अकाउंट हैक होगये थे और तब से मै स्वय़ं की साइट ही प्रयोग करता हुँ । इसकी स्क्रिप्ट मैने नही लिखी है मुझे किसी इंटरनेट वाले दोस्त ने दी है[ मुझे प्रोगामिंग नही आती इसलिये कह रहा हूँ ] पर मै स्वयं इसे यूज कर रहा हूँ और कोई परेशानी नही है । आप स्वयं जाँच ले । सेफ़्टीके लिये अकाउंट मे १० रू. होने पर रिचार्ज करा लें और पासवर्ड बदल लें ।3. किसी को स्क्रिप्ट चाहिये हो तो मै उसे स्क्रिप्ट दे दूँगा पर शर्त के साथ ।4. कृपया प्रोगामिंग एक्सपर्ट मुझसे सम्पर्क करें । स्क्रिप्ट जाँचने के लिये ।मित्रो , जिसने मेरा तरीका प्रयोग किया हो और उसे रिचार्ज प्राप्त हुआ हो वो अपना अनुभव यहाँ अवश्य रखे ताकि दुसरे मेम्बरों को विश्वास हो सकें और रजिस्टर करने में थोरा टाइम लगता है, पर रिचार्ज मिलाने पर सब अच्छा लगता है | एक बार अवश्य प्रयोग करे |बात कह दी अब अच्छी लगे तो रेपो अवश्य दें ।groopji14-10-2012, 11:58 PMमित्र आपका आइडिया अच्छा है किन्तु अनुरोध है कि ...... उक्त व्यक्तव्य में मोबाइल नम्बर को एडिट कर के 96605**** ऐसेप्रयोग करे ताकि ये नंबर भविष्य में कभी शुरू भी हो जाए तो प्रयोक्ता को कोई असुविधा न होदूसरा --- किसी भी प्रकार के पैसे के लेन देन की बात करना सर्वथा निषिद्ध है ........ उक्त दो बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए अप सूत्र को जारी रख सकते MD MISTER 15-10-2012, 01:00 PMकिसी को लिंक पर जाने मे परेशानी हो या कोई प्रश्न हो तो बताये??