Saturday 25 October 2014

बिना माउस के माउस पोइन्टर कैसे चलाएं

बिना माउस के माउस पोइन्टर कैसे चलाएंअगर आपका माउस अचानक काम करना बन्द कर दे या आपको बिना माउस के माउस पाइन्टर को चलाना है तो आप क्या करेंगेइस स्थिति में आप बिना माउस के सहारे अपने कीबोर्ड के द्वारा माउस पाइन्टर को चला सकते हैंइसके लिये आपको MouseKeys को आन करना होगाMouseKeys को आन करने के लियेबांया Alt + बांया Shift + Number Lock+Okदबायेंअब माउस पाइन्टर को चलाने के लिये7 8 94 61 2 3का उपयोग करें क्लिक करने के लिये 5 दबायेप्रस्तुतकर्ताManoj Chauhanपर20:510 टिप्पणियाँइस संदेश के लिए लिंकलैपटॉप, कीमत सिर्फ 2,200 रुइस महीने के आखिर में ऐसे10,000लैपटॉप आईआईटी राजस्थान को दिए जाएंगे। अगले चार महीनों में ऐसे90,000और लैपटॉप शिक्षण संस्थाओं में भेजे जाएंगे। इनकी कीमत होगी महज2,200रुपए।को शिक्षा मंत्रियों की बैठक में इस बात की घोषणा की गई थी।मानव संसाधन मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि एक लाख लैपटॉप तैयार हो चुके हैं। इसमें से हर राज्य को तीन तीन हजार लैप टॉप दिए जाएंगे। केन्द्र सरकार इन पर50प्रतिशत की सब्सिडी दे रही है।इसका मतलब यह हुआ कि हर छात्र को इसके लिए सिर्फ1100रुपए देने होंगे।पहलेयह तय हुआ था कि ये लैपटॉप सिर्फ1500रुपए में दिए जाएंगे लेकिन महंगाई बढ़ने से इनकी कीमतें बढ़कर2200रुपए हो गईं। सरकारी सूत्रों ने बताया कि अगर ज्यादा बिक्री हुई तो दाम गिराकर फिर से1500रुपए कर दिया जाएगा।इस लैपट़ाप का स्क्रीन सात इंच का है। इसमें दो यूएसबी पोर्ट हैं और इसकी बैटरी तीनघंटे चलती है और इसका मेमरी सपोर्ट16 जीबीका है।प्रस्तुतकर्ताManoj Chauhanपर20:270 टिप्पणियाँइस संदेश के लिए लिंकइन्टरनेट पर चैटिंग कर रहे इन्सान का लोकेशन जानिए |जैसा हर जगह कहा जाता है की चैटिंग में आईपी एड्ड्रेस नहीं पता किया जा सकता क्यूंकि सूचना कई सर्वर से हो के जाती है |बात तो ये सही है ,लेकिन फिर भी ट्रेसिंग संभव है और उसका तरीका है फाइल ट्रान्सफर |यदि आप चैटिंग करते हुए सामने वाले को किसी तरह से कोई फाइल भेजने या स्वीकार करने के लिए मना ले तो आप उसके आईपी एड्ड्रेस को ट्रेश कर के उसका लोकेसन जन सकते है |चुकी फाइल ट्रान्सफर के समय दोनों कंप्यूटर में सीधा संपर्क होता है,इसलिए उस समय आप उसके आईपी एड्ड्रेस को ट्रेश कर सकते हैं |फाइल चाहे कोई फोटो हो, कोई टेक्स्ट फाइल हो या कुछ भी , बस ध्यान रखें कि फाइल ट्रान्सफर के समय ही आप ऐसा कर सकते हैं |तो आईये देखे की इस काम को कईसे किया जा सकता है |फाइल ट्रान्सफर के समय कमांड प्रोम्प्ट में टाइप करें "netstat" |अब जो सूचि आप को दिखे गी वो कुछ इस प्रकार कि होगी...........Proto Local Address Foreign Address StateTCP kick:1244 msgr-ns39.msgr.yahoomail.com:1985 ESTABLISHEDTCP kick:1257 msgr-sb46.msgr.yahoomail.com:1985 ESTABLISHEDयहाँyahoomailआने का अर्थ है कि मैंने याहू मेसेंजर का प्रयोग किया था , यदि आपgtalk, या किसी और मेसेंजेर का प्रयोग करेंगे तो उसका विवरण होगा|अब इस लिस्ट कि पहली लाइन आपके चैटिंग अप्लिकेशन का होस्ट सर्वर है |और दूसरी लाइन आपके द्वारा प्रयोग किये जा रहे रूम को दर्शाता है |इसी लिस्ट में और नीचे जाने पर आपको कुछ इस प्रकार की लाइन मिलेगी :"host82-7-106-237.ppp.***.****.com" या “256..65.72.8”अब आपको इस सूचि से प्राप्त संख्या को आईपी खोजने वाली किसी भी साईट पर डालना हैऔर सामने बैठे इन्सान की लोकेशन आपके सामने होगी |लेकिन याद रखियेगा ये काम सिर्फ डाटा ट्रांसफर के वक़्त ही किया जा सकता है |प्रस्तुतकर्ताManoj Chauhanपर20:070 टिप्पणियाँइस संदेश के लिए लिंकNewer PostsHomeSubscribe to:Posts (Atom)

जरा ये भी पड् के देखो

अगर आप साइबर कैफे चलाते है तो अक्सर आपके कम्पयुटर मे एन्टी वायरस डला होने के बाद भी वायरस आ जाता है और फिर आपको अपना कम्पयुटर फोरमेट करना पड़ता है आज मै आपके लिए लाया हु वो सोफ्टवेयर जिसे कम्पयुटर मे डालने के बाद ना तो कोई वायरस आयेगा और ना ही कभी आपको अपना कम्पयुटर फोरमेट करना पडेगा ये सोफ्टवेयर आप उसी कम्पयुटर मे डालना जिसे बस नेट चलाने के लिए इस्तेमाल करते हो क्योकि ये सोफ्टवेयर डालने के बाद आपके कम्पयुटर मे कोई फाइल सेव नही होगी अगर आप कोई फाइल सेव करते हो तो वो बस तब तक ही वो आपके कम्पयुटर मे रहेगी जब तक आपका कम्पयुटर खुला है जैसे ही आप अपना कम्पयुटर बंद करेंगे वो फाइल अपने आप डिलिट हो जायेंगी चाहे वो कोई सी भी फाइल हो अगर एक बार ये सोफ्टवेयर आपके कम्पयुटर मे डल गया तो कोई इसे हटा भी नही सकता इस सोफ्टवेयर को बंद करने के लिए आपकोShift+Ctrl+Alt+F6दबाना है उसके बादOkकरे फिरBoot Thawedको स्लेक्ट करने के बादApply and Rebootको क्लिक करें इसके बाद आपका कम्पयुटर बंद होने के बाद दुबारा खुलने पर वो सोफ्टवेयर डिसेबल हो जायेगा ये सोफ्टवेयर मात्र 5MB के करीब हैअगर आपको कोई परेशानी आये तो आपमुझसे समपर्क करेइस सोफ्टवेयर का डाउनलोड लिंक मेने हटा दिया है अगर किसी को चाहिए तोमुझे मेल करे जिसमे आपका नाम पता और मोबाइल नंबर होना चाहिएसोफ्टवेयर डाडनलोड करने के लिए यहॉ क्लिक करेंप्रस्तुतकर्ताManoj Chauhanपर22:060 टिप्पणियाँइस संदेश के लिए लिंकलेबल:कंप्यूटरखोए हुवे मोबाइल का पता लगाने का तरीकाअगर आपका मोबाइल फ़ोन खो गया है तो आज मैं आपको ऐसा तरीका बताता हू जिससे आप अपने खोए हुवे मोबाइल का पता कर सकते हो पर इसके लिए आपको अपने खोए हुवे मोबाइल का IMEI नंबर पता होना चाहिएक्या है ये IMEI नम्बर? IMEI नम्बर का फुल फॉर्म होता है-(International Mobile Equipment Identity) जो पन्द्रह या सत्रह अंक का एक कोड होता है जिसे हम अधिकाँश मोबाईल में *#06# दबा कर देख पाते हैं.ये किसी मोबाइल का नेटवर्क पर एक यूनिक पहचान देता है.और यही पहचान अब चोरी की गयी मोबाइल को पकड़ने में मदद करती है.एडवांस टूल्स का प्रयोग कर ये पता किया जा सकता है कि किसी खास IMEI नम्बर के मोबाईल में किस समय कौन से नेटवर्क का कौन सा सिम प्रयोग में लाया गया है.सिम नम्बर से मोबाइल नम्बर और मोबाइल नम्बर से उसके धारक का पता चलता है.(https://www.numberingplans.com/?page=analysis⊂=imeinr)पर लॉगिन कर IMEI नम्बर से किसी मोबाइल के डिटेल्स का पता किया जा सकता हैआपइस साईटपर भी जाकर अपने खोए हुवे मोबाइल की जानकारी प्राप्त कर सकते होप्रस्तुतकर्ताManoj Chauhanपर22:020 टिप्पणियाँइस संदेश के लिए लिंकनेट से पैसे कमाएदोस्तों क्या आपका भी नेट से पैसे कमाने का मन करता है अगर आप भी नेटसे पैसे कमाना चाहते है तो ये पोस्ट आप ही के लिए है आज मैं आपको दो ऍसी साईट बता रहा हू जिससे आप पैसे कमा सकते हैपहली साईट ये हैये एक ऍसी साईट है जिस पररजिस्टरकरने के बाद आपको तुरंत ही 99 रुपये मिल जाता हैरजिस्टरहोने के बाद बस आपको रोज मेल पढनी होगी मेल पढने के आपको पैसे मिलते है तो देर किस बात कीअभी रजिस्टर करेऔरदूसरी साईट ये हैजिस पररजिस्टरकरने के बाद आपको बस कुछ एड देखनेहै गेम खलने है ऐसा करने से रोज आपके एकाउंट में पैसे जमा होते रहते है और आप इस साईट से SMS भी कर सकते है आप जितने ज्यादा से ज्यादा SMS करोगे उतने पैसे आते जायेंगे तो देर किस बात कीअभी रजिस्टर करेऔर पैसे कमाएप्रस्तुतकर्ताManoj Chauhanपर22:000 टिप्पणियाँइस संदेश के लिए लिंकलेबल:नेट से पैसे कमाएकंप्यूटर को फास्ट बनाने का एक और तरीकाअक्सर कंप्यूटर पर काम करते करते कुछ टेम्प्रेली फाइल आपके कंप्यूटर में जमा होती रहती है जिससे आपका कंप्यूटर स्लो चलने लगता है वेसे तोआप टेम्प फोल्डर खोल कर वो फाइल डिलीट कर सकते हो लेकिन कंप्यूटर पर काम करते करते हम उन फाइल को डिलीट करना भूल जाते है लेकिन आज मैं आपको ऐसा तरीका बताता हु जिसे करने के बाद आपको टेम्प फाइल डिलीट करने की जरुरत नहीं पड़ेगी वो अपने आप ही डिलीट हो जाया करेगी इसके लिए आपकोRUNमें जाकरGPEDIT.MSCटाइप करना होगा उसके बादComputer Configuration => Administrative Templates => Windows Components => Terminal Services => Temporary Folders.जेसा निचे चित्र में दिखाया गया हैयहाँ आपको"Do not delete temp files on exit"लिखा दिखाई देगा इस पर डबल क्लीक करे औरDISABLEDपर क्लीक करकेApplyकर दे जेसा निचे चित्र में दिखाया गया हैऐसा करने के बाद आपको कभी भी अपने कंप्यूटर की टेम्प्रेली फाइल हटानेकी जरूरत नहीं पड़ेगी वो अपने आप ही हट जाया करेगी और आपका कंप्यूटर स्लो नहीं होगाप्रस्तुतकर्ताManoj Chauhanपर21:550 टिप्पणियाँइस संदेश के लिए लिंकलेबल:जानकारीपैसा ट्रान्सफरअगर आप वोडाफोन का इस्तेमाल करते है तो सावधान हो जाइए क्योकि अब आपकेमेन एकाउन्ट से पैसा ट्रान्सफर कर सकते है इस लिए अपना मोबाइल किसीअजनवी को मत दिजिए क्योकि पैसा ट्रान्सफर करना बहुत आसान हैकिसी केमोबाइल से पैसा ट्रान्सफर करने के लिए बस आप उसका एकाउन्ट चेक किजिए अगरउसके एकाउन्ट मे कम से कम 10 का बैलेन्स होना चाहिए ट्रान्सफर विधि उसकेमोबाइल मे डायल किजिए *121*A/C,10,20,30*MOBILE NUMBER# OK कर दिजिए ऐसाकिसी के साथ मत करना केवल जानकारी के लिए बता रहा हुँप्रस्तुतकर्ताManoj Chauhanपर21:480 टिप्पणियाँइस संदेश के लिए लिंकलेबल:HackingWorld Trade Center Attacking secret codeजानिए ओसामा बिन लादेन का mision 9/11 सेक्रेटे कोड:-*जिस जहाज़ से World Trade Center पे निशाना बनाया गया थाउसका flight नंबर थाQ33NYअब जानिए इसQ33NYका राज़सबसे पहले notepad ओपन करेफिर टाइप करे Q33N बड़े अख्शारो मेंऔर इस के फॉण्ट साइज़ को बढाकर 72 करे और फॉण्ट को Wingdingsऔर ओकेकरेआप एक फोटो स्क्रीन में देखेंगेयही था ओसामा का सेक्रेटे कोड......................प्रस्तुतकर्ताManoj Chauhanपर21:370 टिप्पणियाँइस संदेश के लिए लिंकOlder PostsSubscribe to:Posts (Atom)Followers

एक बेहतरीन तरीके से अपने कंप्यूटर को बनाए सुपर फास्ट

अक्सर आपने देखा होगा जब आप अपने कंप्यूटर पर ज्यादा काम करने लगते हो तो आपका कंप्यूटर स्लो चलने लगता अक्सर ये परेशानी रेम की फ्री मेमोरी के कारण होती है आज मैं आपको ऐसा तरीका बता रहा हु जिसे करने के बाद आपको रेम लगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी बल्कि एक क्लीक करते ही आपके कंप्यूटर की स्पीड बढ जाएगी ये एक Notepad की ट्रीक है जिसका तरीका मैं निचे बता रहा हुसबसे पहले Notepad को खोले और उसमे ये FREEMEM=SPACE(640000) लिख कर freeRAM.vbs में सेव कर दे अब कभी भी आपका कंप्यूटर स्लो हो तो इस फाइल को डबल क्लीक करके चालू कर दे आपका कंप्यूटर सुपर फास्ट हो जायेगा अगर यकीनन हो तो कर के देख लीजिए अगर आप Notepad की बनी बनाई फाइल डाउनलोड करना चाहते है तो यहाँ क्लीक कर के वो फाइल डाउनलोड कर लेप्रस्तुतकर्ताManoj Chauhanपर22:010 टिप्पणियाँइस संदेश के लिए लिंकअब वायरस क्या उसका बाप भी रहेगा आपके कंप्यूटर से दूरThursday, 16 June 2011

Earn Money Online Without Money Investment ( इंटरनेट से बिना पैसा लगाएं पैसा कमायें |

Earn Money Online Without Money Investment ( इंटरनेट से बिना पैसा लगाएं पैसा कमायें | )Sunnywebmoney.com आपके लिए ला रहा है अपने मोबाइल, टेबलेट, कम्प्यूटर (लैपटॅाप) या टीवी से घर बैठे पैसा कमाने का सुनहरा अबसर । अब आप भारत ही नहीं दुनिया के किसी भी शहर या गांव से (अगर वहां पर 2G या 3G या 4G या Broadband किसी भी प्रकार की इंटरनेट सुविधा उपलब्ध हो तो) इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं । सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको इस सुविधा के लिए आपको कोई मासिक शुल्क नहीं देना होगा । आप बिना किसी मासिक शुल्क के इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं । अगर आप Songs, Movies, HD Wallpapers, HD Videos, CDDVD Download करके या OnlineMovies और Videos देखकर अपने मोबाइल, टेबलेट, कम्प्यूटर (लैपटॅाप) या टीवी के माध्यम से घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए Subscribe Button पर Click करके अपना नाम रजिस्टर कीजिए | सुविधा प्रारंभ होने पर आपको मोबाईल और ई-मेल के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा ।Please Subscribeहम हर वर्ग (18+) के लोगों के लिए अलग-अलग प्रकार के Unique Money Earning Programs प्रारंभ करने वाले हैं | हमारी Website से Students,House Wife's, Senior Citizen सभी वर्गों के लोग पैसाकमा सकते हैं और पैसे Direct अपने बैंक अकाउंट में पा सकते हैं | हम (2014-2015) में कई ऐसे UniqueMoney Earning Programs Start करेंगे जिसमें आप दुनिया के किसी भी कोने से (अगर वहां पर 2G या 3G या 4G याBroadband किसी भी प्रकार की इंटरनेट सुविधा उपलब्ध हो तो) पैसे कमा सकते हैं और पैसे Direct अपने बैंक अकाउंट में पा सकते हैं |Payment: We Accept Maximum Payment Processors ( Instant & Secure Payment )आप हमारी बेवसाईट से कमाए हुए पैसे नीचे दिए हुए किसी भी माध्यम से प्राप्त (Receive) कर सकते हैं | महत्व पूर्ण बात यह है कि Sunnywebmoney.com के द्वारा आपसे, आपके बैंक अकाउंट से सम्बंधित कोई भीनिजी जानकारी (Personal Information) नहीं ली जाएगी | जैसे Debit या Credit Card Number, Pin ,CCV Number,Password आदि |01. Paypal - For All Countries02. Pyaza - For All Countries03. Neteller - For All Countries04. Money Order - For all Countries05. Bank Account (Online& Offline)- Only For Indian Members06. Airtel Money - Only ForIndian Members07. Vodafone M-pesa - Only For Indian Members08. Mobile Balance - Only For Indian Members09. Cheque - Only For Indian Members10. Hand to Hand - Only For Indian MembersSubscribe : Subscribe & Get Free SMS & Email Alertअगर आप Sunnywebmoney.comकी किसी भी सुविधा का लाभ उठाकर ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो इस बेवसाईट को सब्सक्राईब कीजिए । सुविधा प्रारंभ होने पर आपको मोबाईल और ई-मेल के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा ।How to Earn Money Online Without Investment ? ( बिना पैसा लगाएं इंटरनेट से पैसा कैसे कमायें ) ?Coming Soon 2014-2015

Free me internet chalao

फ्री फ्री फ्री अब इन्टरनेट चलाइए बिलकुल फ्री !फ्री फ्री फ्री अब इन्टरनेट चलाइए बिलकुल फ्री !Read--नेट से पैसे कमाएदोस्तों समय आ गयाफ्री नेट चलाने कासबसे पहले तो आपको इसके लिए एकनया सिम कार्ड खरीदना पड़ेगा वो भी एयरटेल काबलेंसे 0 Rupey, ///ya///   1rsरखेमोबाइल में एयरटेल gprs की डिफाल्ट सेटिंग को एक्टिवेट करोफिर PC Suite से मोबाइल को पीसी से कनेक्ट करो1.सबसे पहले इंटरनेट कनेक्ट करो-------2.एक्सेस पॉइंट - airtelgprs.com3.फिर मोजिल्ला फायरफोक्स खोलो-----4.अब इसके टूल मेनू को खोलो------5.इसमें ओप्शन में जाओ-------6.फिर यहाँ नेटवर्क टैब पर क्लिक करो-------7.यहाँ सेटिंग पे क्लिक करो8.फिर यहाँमनुअलप्रोक्सी लिखो   208.53.161.449.होमपेज -http://203.115.112.5/index.php10.और हाँ होमेपज येhttp://203.115.112.5/index.phpरखना होगा इसके अंदर कोई भी पता लिखो और सर्फ करो|

अपने दोस्तो का बालेंन्स कैसे चेक कर ने का तरीका

अपने दोस्तों के मोबाइल का बेलेंस का पता लगाये चुटकियो मेंआज आपके लिए मोबाइल की वो ट्रिक लेकर आया हु जिसके बारे में शायद बहुत कम लोगो को पता हो ये ट्रिक है अपने दोस्तों या अपनी प्रेमिका के मोबाइल नम्बर के बेलेन्स का पता करने की ट्रिक आपमें से बहुत से लोगो को इस बात की जानकारी नहीं होगी की केसे हम किसी के मोबाइल का बेलेंस का पता लगा सकते है लेकिन आज की पोस्ट पढ़कर आप अपने दोस्तों या किसी का भी मोबाइल का बेलेंस का पता लगा सकते हो जो मैं आपको ट्रिक बता रहा हु वो बसAirtel, TataDocomo, IdeaऔरBsnlके नेटवर्कपर ही काम करती है इस ट्रिक को मैंने खुद अजमा कर देखा है ये ट्रिक 100% काम करती है आपको बेलेंस की जानकारी के लिए अपने मोबाइल से वो नम्बर डायल करने है जिनके बारे में मैं निचे बता रहा हुअगर आप Airtel के नम्बर पर बेलेंस की जानकारी चाहते हो तो आपकोAirtelमोबाइल से09810198101मिलाना होगा और निर्देशों का पालन करते हुवे आगे बढ़ना है जब आपसे नम्बर डालने के लिए बोला जायेगा तो आपको वो नम्बर डालना है जिसका आपको बेलेंस पता करना है आगे बढ़ते टाइम आपसे पिन नम्बर पूछा जायेगा तो वहा आपको1234नम्बर दबाना हैTataDocomoवालो को ये नम्बर मिलाना है09040012345 or 07737012345Ideaवालो को ये नम्बर मिलाना है09824012345Bsnlवालो को ये नम्बर मिलाना है9415100123 (only for up)आपको जिस कम्पनी के सिम का बेलेंस का पता करना है तो आपको उसी कम्पनीके सिम से ही काल करनी होगी जैसे अगर आपको एयरटेल के सिम का बेलेंस पता करना है तो आपको एयरटेल नम्बर से ही काल करनी होगीनोट-- Docomo पर इस सुविधा का कोई चार्च नहीं है लेकिन औरकम्पनी पर आपको काल करने पर आपका उतना ही बेलेंस कटेगा जितना आपका STD काल रेट होगा

खोया हुआ मोबाईल पता लगाऩे का तरीका

खोए हुवे मोबाइल का पता लगाने का तरीकाअगर आपका मोबाइल फ़ोन खो गया है तो आज मैं आपको ऐसा तरीका बताता हू जिससे आप अपने खोए हुवे मोबाइल का पता कर सकते हो पर इसके लिए आपको अपने खोए हुवे मोबाइल का IMEI नंबर पता होना चाहिएक्या है ये IMEI नम्बर? IMEI नम्बर का फुल फॉर्म होता है-(International Mobile Equipment Identity) जो पन्द्रह या सत्रह अंक का एक कोड होता है जिसे हम अधिकाँश मोबाईल में *#06# दबा कर देख पाते हैं.ये किसी मोबाइल का नेटवर्क पर एक यूनिक पहचान देता है.और यही पहचान अब चोरी की गयी मोबाइल को पकड़ने में मदद करती है.एडवांस टूल्स का प्रयोग कर ये पता किया जा सकता है कि किसी खास IMEI नम्बर के मोबाईल में किस समय कौन से नेटवर्क का कौन सा सिम प्रयोग में लाया गया है.सिम नम्बर से मोबाइल नम्बर और मोबाइल नम्बर से उसके धारक का पता चलता है.(https://www.numberingplans.com/?page=analysis⊂=imeinr)पर लॉगिन कर IMEI नम्बर से किसी मोबाइल के डिटेल्स का पता किया जा सकता हैआपइस साईटपर भी जाकर अपने खोए हुवे मोबाइल की जानकारी प्राप्त कर सकते होYou might also like:

मनोव्वर आलम

S.no.पहेली
1 सांप के फन जैसा पत्ता मेरा। काटू तब तो देख दम तेरा।।
चार अक्षर का नाम बताऊं। औषध बाड़ के काम आऊं।।

 
2 तीन अक्षर का होता मेरा नाम। आऊं पागल कुत्ते की दवा के काम।
प्रथम कटे तो महादेव बनता। मेरी करो बाड़, पशु नहीं चरता।।

 
3 कागज कलम से नाता मेरा। मुझसे छप्पर भी बनता तेरा।
चार अक्षर का नाम बतलाए। चारपाई में भी काम आए।।

 
4 वह वृक्ष होता फलदार भी। इसक फल दानेदार भी।
इस नाम में तीन अक्षर बताए। इसका शरबत भी बनाया जाए।

 
5 हिमालय में मेरा निवास। फलदार हूं मैं एकदम खास।
मेरे नाम में दो अक्षर। पहेली बतावें साक्षर।।

 
6 हिमालय में पाया जाऊं। फल नहीं मेवा कहलाऊं।।
चार अक्षर का है नाम मेरा। फल तोड़े तो रद टूटे मेरा।।

 
7 तीन अक्षर का नाम। फल खाने के काम।।
नगर बिना नारी है बेकाम। अब तो बताओ मेरा नाम।।

 
8 तीन अक्षर का सब है नाम बतलाते। मेरे नाम का सम्राट है कहलाते।
मैं होता छायादार भी। एक किस्म हो शोभादार भी।।

 
9 तरप अक्षर का होता मेरा नाम। मेरा रस आता पूजा के काम।।
मेरा है दवाई से गहरा नाता। मेरा नाम का गौत्र भी कहलाता।।

 
10 सूखे क्षेत्र का फल सेब कहलाता। हर कोई है फल को चाय से खाता।।
अजा ही पत्ते भूख मिटाते। लागे टेडे नुकीले कांटे।।

 

अब रिचार्ज करना हूवा और आसान

बस आप Emrecharge सोफ्टवेयर डॉनलोड करे
और मोबाईल रिचार्ज करे


मुफ्त मे कॉल करे कहीं भी

हैल्लो दोस्तो हमारा वेबसाईट देखने के लिए धन्यवाद

आज हम आपको एक ऐसे सोफ्टवेयर के बारे में बताने
जा रहें हैैं जिसे आप कहीं भी मुफ्त में कॉल कर सकते हैं

वो भी किसी भी मोबाईल पे बस उसके लिए आपको

ईमेल आई डी बनाना होगा ? अगर आपको सोफ्टवेयर

चाहिए तो कॉल करो मेरा मोबाईल नम्बर है

Mob...8298428458

India is no 1 site

स्वागत है मेरा ब्लोगर देखने के लिए 2014 मेरी पुरा नाम
मुर्तजा अहमद है और में बिहार का रहने वाला हूँ