Saturday 25 October 2014

खोया हुआ मोबाईल पता लगाऩे का तरीका

खोए हुवे मोबाइल का पता लगाने का तरीकाअगर आपका मोबाइल फ़ोन खो गया है तो आज मैं आपको ऐसा तरीका बताता हू जिससे आप अपने खोए हुवे मोबाइल का पता कर सकते हो पर इसके लिए आपको अपने खोए हुवे मोबाइल का IMEI नंबर पता होना चाहिएक्या है ये IMEI नम्बर? IMEI नम्बर का फुल फॉर्म होता है-(International Mobile Equipment Identity) जो पन्द्रह या सत्रह अंक का एक कोड होता है जिसे हम अधिकाँश मोबाईल में *#06# दबा कर देख पाते हैं.ये किसी मोबाइल का नेटवर्क पर एक यूनिक पहचान देता है.और यही पहचान अब चोरी की गयी मोबाइल को पकड़ने में मदद करती है.एडवांस टूल्स का प्रयोग कर ये पता किया जा सकता है कि किसी खास IMEI नम्बर के मोबाईल में किस समय कौन से नेटवर्क का कौन सा सिम प्रयोग में लाया गया है.सिम नम्बर से मोबाइल नम्बर और मोबाइल नम्बर से उसके धारक का पता चलता है.(https://www.numberingplans.com/?page=analysis⊂=imeinr)पर लॉगिन कर IMEI नम्बर से किसी मोबाइल के डिटेल्स का पता किया जा सकता हैआपइस साईटपर भी जाकर अपने खोए हुवे मोबाइल की जानकारी प्राप्त कर सकते होYou might also like:

No comments:

Post a Comment